कानपुर। सरसैया घाट मैं ब्राह्मण जागरूकता समिति द्वारा कैंप लगाया गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। गंगा मेला के शुभ अवसर पर सरसैया घाट मैं ब्राह्मण जागरूकता समिति द्वारा कैंप लगाया गया था जिसमें आने जाने वाले सभी गणमान्य लोगों को अबीर गुलाल लगाकर के होली और गंगा मेला की शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष अभय दुबे विपिन चंद्र मिश्रा शैलेंद्र द्विवेदी राकेश कुमार तिवारी राजीव द्विवेदी गौरग त्रिपाठी शरद पांडे अविनाश शुक्ला प्रदीप मिश्रा लक्ष्मीकांत अग्निहोत्री महेंद्र त्रिपाठी महर्षि मिश्रा अमित शुक्ला रजोले अवस्थी मनोज दीक्षित इत्यादि लोग रहे।
समिति के अध्यक्ष अभय दुबे ने आने वाले गणमान्य लोगों में अमिताभ बाजपेई महेश त्रिवेदी राकेश सचान इत्यादि लोगों को अबीर ग़ुलाल लगा कर के होली की शुभकामनाएं दी विधायक हसन रूमी ने भी गले लग कर के हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दिया और होली की शुभकामनाएं दी।