Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सुलतानपुर। बुलडोजर से ढहाये गये तालाब पर बने मकान, हाईकोर्ट के आदेश पर कार्रवाई।

    सुलतानपुर। शुक्रवार को कादीपुर तहसील क्षेत्र में तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई की है। कल्याणपुर गांव में तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए दो मकानों को बुलडोजर चला कर ढहा दिया गया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश पर की गई है। प्रशासनिक कार्रवाई से भू-माफियाओ में हड़कंप मच गया है।

    कादीपुर के ग्राम कल्याणपुर में राजन मिश्रा पुत्र स्व. सत्यप्रकाश और हौसिला प्रसाद मिश्रा पुत्र रिखराज मिश्रा ने तालाब की जमीन पर अतिक्रमण कर सालों से मकान बना रखा था। गांव के ही शिकायतकर्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद शिकायतकर्ता हाईकोर्ट चला गया।

    कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को अवैध निर्माण गिराने के निर्देश दिए थे। इस क्रम में शुक्रवार को कल्याणपुर गांव में तालाब पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंच गए। तहसीलदार कादीपुर बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम व कोतवाल रवि सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पल भर में बुलडोजर ने अवैध निर्माण को ढ़हा दिया।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.