सम्भल। पुलिस ने दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में पुलिस को वाहन चोरों की गिरफ्तारी में कामयाबी मिली है चोरी की बाइकों समेत पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने पुलिस के गुडवर्क का खुलासा करते हुए बताया कि दो अपराधियों गुड्डू और नोमान को हयातनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार बाइक मिलने का दाबा किया है। पुलिस के अनुसार दोनों वाहन चोर हजरतनगर गढ़ी थाना इलाके के रहने वाले हैं।