Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। जिलाधिकारी ने रामपुर नरूवा ग्राम में बनाए जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। जिलाधिकारी  विशाख जी0 द्वारा आज  तहसील बिल्हौर के अंतर्गत रामपुर नरूवा ग्राम में  बनाए जा रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के अकादमिक भवन, टाइप-1,2,3 आवासीय भवन, महिला छात्रावास, पुरूष छात्रावास एवं निदेशक/प्रधानाचार्य आवास के निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा की गई। अटल आवासीय विद्यालय 1000 बच्चों की क्षमता वाले 28 कक्षाओं एवं भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान, कम्यूटर एवं कौशल विकास की लैब से युक्त बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु। 

    स्मार्ट क्लासेस एवं एक्स्ट्रा करिकुलर लैब्स से युक्त नि:शुल्क आवासीय विद्यालय होंगे, जहां पर परामर्श और कैरियर मार्गदर्शन सत्र के साथ-साथ खेल-कूद की उत्कृष्ट व्यवस्था होगी। निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निम्नलिखित निर्देश दिए अटल आवासीय विद्यालय से जी.टी. रोड तक बसों का आवागमन न होने के कारण अपर श्रमायुक्त परिवहन विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव प्रेषित कराना सुनिश्चित करें, ताकि शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पूर्व बसों का संचालन कराया जा सके। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि निर्माणाधीन छात्रावासों में मॉडल रूम के रूप में पहले एक कमरे में बिजली एवं फर्नीचर के साथ-साथ अन्य आवश्यक फिटिंग कर तयार करा लिए जाएं एवं उप जिलाधिकारी, बिल्हौर एवं अपर श्रमायुक्त के अनुमोदन के पश्चात उसी प्रकार से सारे कमरों को तैयार किया जाए। 

    निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लांबा, अपर श्रमायुक्त सरजू राम, अधिशासी अभियंता(सिंचाई) याशीन खान, सहायक श्रमायुक्त निक्की के साथ अन्य संबंधित अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.