देवबंद। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, सीएचसी में भर्ती,रेफर।
शिबली इकबाल\देवबंद। देवबंद-गंगोह मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया।जिसे ग्रामीणों ने उपचार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां से नाजुक हालत के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।शनिवार की देर रात्रि कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरड़ी निवासी राहुल कुमार बाइक द्वारा देवबंद से वापस घर लौट रहा था।जब वह देवबंद-गंगोह मार्ग स्थित भायला गांव के निकट पहुंचा तो पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
![]() |
सीएचसी में उपचाराधीन बाईक सवार घायल राहुल |
जिसमें राहुल घायल हो गया। भायला गांव के ग्रामीणों ने जब राहुल को सड़क पर घायलावस्था में पड़े देखा तो उन्होंने घायल को उपचार हेतू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।सूचना पर पुलिस और राहुल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।