Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    लक्सर। आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा : कोतवाल अमरजीत सिंह

    रिपोर्ट- फिरोज अहमद

    खबर हरिद्वार के लक्सर से है। जहां लक्सर पुलिस इस समय आरोपियों पर पूरी तरह सख्त है। लगातार आरोपियों के ऊपर शिकंजा कसते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजने का काम में लगीं है। उसी क्रम में लक्सर पुलिस ने आज कई आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया है। बता दे लक्सर पुलिस की टीम ने बीती 13 मार्च को लक्सर से रुड़की निवासी सुभाष राणा के मोबाइल फोन और उसके पर्स को चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को कुआं खेड़ा चौक से गिरफ्तार  किया है। 

    पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से चोरी किया गया एक 15000 हजार रुपए की कीमत का रियल मी मोबाइल फोन एक पर्स और आधार कार्ड सहित पर्स में रखें 1500 सो रुपए भी बरामद किए हैं। दोनों शातिर आरोपी मुन्तजिर व मुराद अली लक्सर के लादपुर कला गांव के रहने वाले हैं। दूसरी ओर लक्सर पुलिस की टीम ने न्यायालय के आदेश पर हत्या, लूट जैसे दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे एक शातिर आरोपी लोकेश बंगाली निवासी निरंजनपुर को भी रायसी मार्ग से धर दबोचा। साथ ही एक शराब तस्कर नीतू निवासी प्रतापपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। यही, नहीं बीते कुछ दिनों पहले भी लक्सर कोतवाली पुलिस की टीम ने एक बड़े फर्जी भर्ती सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया था। वही लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लक्सर पुलिस की गठित टीम द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में गलत काम करने वाले आरोपियों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई आरोपियों के खिलाफ अमल में लाई जाएगी।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.