शाहजहाँपुर। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन।
- दलित परिवार से मारपीट आगजनी के बाद भी पुलिस नही कर रही कार्रवाई
शाहजहाँपुर। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक दुर्गेश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता खिरनीबाग से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सभी ने नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। बीती 9 मार्च को मुस्लिम समाज के लोगों ने चौक कोतवाली के मोहल्ला मघई टोला निवासी दलित रामनिवास गौतम के परिवार के साथ भीड़ के साथ हमला किया तथा पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की और घर में आगजनी की। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन पुलिस घटना की विवेचना ना करके समझौता करने का दबाव बना रही है।
अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी लोग मंदिर के कारण रंजिश मानते हैं आए दिन धार्मिक सौहार्द बिगड़ते रहते हैं। इस घटना से हिंदू जनमानस में रोष व्याप्त है। हिंदू जागरण मंच ने सिटी मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई कि घटना में सभी लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए एवं दलित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। माहौल बिगाड़ने वालों की जांच कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की गई।