कानपुर। गंगा मेला में अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। होली के शुभ अवसर पर सरसैया घाट में गंगा मेले का आयोजन किया गया जिसमें महा ऋषि बाल्मीकि जन्म उत्सव केंद्रीय मेला कमेटी के नेतृत्व में गंगा मेला के शुभ अवसर पर आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन मुन्ना पहलवान के नेतृत्व में किया गया।
मुन्ना पहलवान ने कहा किकानपुर का महत्वपूर्ण मेला जिसमें सभी धार्मिक लोग मेले में उपस्थित होकर एक दूसरे को होली मुबारकबाद देते यह प्रथा सदियों से चली आ रही बताया कि गंगा मेला के अवसर पर सभी आए हुए अतिथियों का चंदन टीका लगाकर भव्य स्वागत किया गया! इस अवसर पर मुन्ना पहलवान रामजीयावन सागर, सुरेश भारतीय अरुण समुद्रे, हजारिया मुन्ना हजारिया प्रेमा देवी प्रभा गौतम हरभजन आरती देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे!