Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। प्रेस क्लब ने स्टॉल लगाकर आए हुए सभी अतिथियों का चंदन का टीका लगाकर किया स्वागत।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। होली के अवसर पर सरसैया घाट में गंगा मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी धर्मों के लोग उपस्थित होकर अपनी आस्था प्रकट करते हैं और हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोग गले लग कर एक दूसरे को होली की मुबारकबाद देते हैं इसी संदर्भ में कानपुर प्रेस क्लब ने स्टॉल लगाकर आए हुए सभी अतिथियों का चंदन का टीका लगाकर स्वागत किया। 

    कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक शरद बाजपेई ने  कहा कि यह ऐतिहासिक गंगा मेला है जो 1942 से इसी तरह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है वही कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनी दीक्षित हम महामंत्री कुशाग्र पांडे ने कहा कि इस मेले में सभी धर्मों के लोग आते हैं और आपस में ऐसा ही प्रेम भाव बना रहे जात पात को दूर कर सभी समाज के लोग एकता की मिसाल देते रहे। 

    कानपुर प्रेस क्लब के कैंप में मुख्य रूप से शिवा अवस्थी,   इब्ने हसन ज़ैदी, मोहम्मद इरफान, हनुमंत सिंह ,सर्वेश शुक्ला, अखलाक अहमद, दानिश, नितिन दिक्षित ,धर्मवीर ,आमिर, शिवराज साहू, सुनील साहू,शकील अहमद, मयंक सैनी,मोहित वर्मा, दीप त्रिवेदी,उपेंद्र अवस्थी,आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.