हाथरस। महिला कल्याण विभाग द्वारा आसमाँ हैं हम कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हाथरस। महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अंतर्गत आसमाँ हैं हम नामक थीम पर कार्यक्रम का आयोजन बाल विकास परियोजना हाथरस ग्रामीण के अंतर्गत गिजरौली आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों तथा महिलाओं के साथ डिजिटल शिक्षा तथा स्वावलंबन की चुनौतियों पर आधारित चर्चा की गई। महिला कल्याण अधिकारी मोनिका गौतम ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पात्र बालिकाओ को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के विषय मे बताते हुए अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही वहां उपस्थित सभी महिलाओं को महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से ज्योति तौमर, तथा विक्रोली आंगनबाड़ी केंद्र प्रभारी भगवान देवी एवं नगला भीम आंगनवाड़ी केंद्र से उर्मिला देवी एवं पुष्पा देवी, अन्य महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।