हापुड़। महाराष्ट्र निवासी युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई फांसी, मौत।
- तीसरी मंजिल पर घर के बाहर ग्रिल से लटका मिला शव
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले गणेशी पाटिल मोहल्ला आर्यनगर में रहते हैं। जोकि सर्राफा बाजार में सोना गलाने का काम करते हैं। गणेशी पाटिल का भांजा 23 वर्षीय निरंजन काटकर जिला रामपुर में अपने एक रिश्तेदार के यहां काम करता था। होली पर्व पर निरंजन अपने मामा के घर पर आया था। होली मनाने के बाद गणेश पाटिल व्यापार के सिलसिले में बनारस चले गए। मंगलवार की सुबह निरंजन का फांसी पर लटका शव घर के तीसरी मंजिल पर घर के बाहर की और लटका हुआ मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार निरंजन के सीधे हाथ पर धारदार हथियार से नस भी कटी हुई थी। शव के लटके होने की सूचना पर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लोगों की मदद से शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।