देवबंद। आई आई ए चैप्टर देवबंद की ओर से होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन।
शिबली इकबाल\देवबंद। रेलवे रोड स्थित इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर देवबंद की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे हिंदू मुस्लिम भाई एकता की मिसाल पेश की गई।इस मौके पर एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं देते हुऐ विशिष्ट आमंत्रित शायर तनवीर अजमल,समाज सेवी जमाल नसीर,अय्यूब अंसारी,रईस अंसारी का स्वागत माला पहनाकर किया गया।
![]() |
होली मिलन समारोह में माला पहनाकर स्वागत करते हुएआई आई ए के पदाधिकारी |
होली मिलन कार्यक्रम में शायर तनवीर अजमल ने अपनी खूबसूरत शायरी से होली पर एक से एक शायरी पेश की।इस दौरान आई आई ए चेयरमेन जर्रार बैग ने कहा के हमे एक दूसरे की खुशी के मौके पर शामिल होना चाहिए जिससे प्यार मोहब्बत को बढ़ावा मिले।इस मौके पर समाज सेवी दीपक राज सिंघल,पंकज गुप्ता,कुणाल गिरधर,शिवम सिंघल,विजेश कंसल,विजय गिरधर,अंकुर गर्ग, जमाल नासिर,नबील उस्मानी,आदेश त्यागी, अमित गुप्ता,अयूब अंसारी, आशू गर्ग,पुनीत बंसल,रईस अंसारी,सचिन छाबरा,करन गिरधर,सलाउंदीन अंसारी, आदि मौजूद रहे।