कानपुर। होली पर कानपुर विकास प्राधिकरण का तौहफा।
- 333 व्यवसायिक भूखंडों की आयी सौगात।
कानपुर। शहर में स्कूल, होटल और हॉस्पिटल के लिए व्यवसायियों को भटकना न पड़े इसके लिए होली से पहले कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 333 कमर्शियल भूखंडों की सौगात दी है। इन भूखंडों का रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से शुरू हो जाएगा जो 31 मार्च तक रहेगा। नीलामी के माध्यम से आवेदकों को योजना का लाभ पहुचाया जाएगा। 4 बड़ी योजनाओं के तहत 333 भूखंड आये है।
जिसमे भागीरथी जाह्नवी योजना में 130 भूखंड, शताब्दी नगर योजना में 47 भूखंड, महावीर नगर योजना में 135 भूखंड और स्वर्ण जयंती बिहार में 25 भूखंड आये है। इन भूखंडों में 25 वर्ग मीटर से लेकर 5 हजार तक के भूखंड शामिल है। होली की खुशियों को बाटने और भूखंडों की जानकारी देने के लिए केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव गुडाकेश और बोर्ड सदस्य प्रमोद अग्रहरी ने प्रेस वार्ता कर दी। इस दौरान केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि होली का त्योहार गिले-शिकवे भूलकर मनाने का पर्व है ऐसे में शहर वासियों से अपील है कि केडीए की नई योजनाओं को अपनाएं और अपनी समस्याओं को भगाए।