अयोध्या। दुकानों पर पीएम मोदी व सीएम योगी के पिचकारी की धूम।
अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या होली को लेकर विश्व विख्यात जहां होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है जहां एक ओर साधु संत पहले से ही रंगों में सराबोर हो जाते हैं तो वहीं अब होली का क खुमार सर चढ़कर बोल रहा है और बाजारों में पीएम मोदी और सीएम योगी का क्रेज इतना अधिक है कि बाजारों में भी मोदी मुखौटा मोदी पिचकारी बाबा बुलडोजर पिचकारी दिखाई पड़ रही है जिसे बच्चे बहुत पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं बाबा बुलडोजर के नाम से आई पिचकारी की मांग खूब है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्रेज राम नगरी अयोध्या में लोगों के ऊपर सिर चढ़कर बोल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भगवा रंग की भी डिमांड बढ़ गई है। बच्चे अपने मां बाप से मोदी और योगी की पिचकारी की ही डिमांड कर रहे। विपक्ष भले ही केंद्र व प्रदेश सरकार को निशाने पर रखता हो, लेकिन अयोध्यावासी इसको दरकिनार कर मोदी और योगी तारीफ करते नजर आते हैं, मौका है होली का, दुकानों पर पीएम मोदी व सीएम योगी की पिचकारी की धूम मची है, पिचकारियों पर पीएम मोदी व सीएम योगी की तस्वीर छपी है, बच्चे अपने मां बाप से मोदी और योगी की पिचकारी की ही डिमांड कर रहे हैं। दुकानदार की माने तो मोदी और योगी पिचकारी की भारी डिमांड है, कई बार आर्डर कर चुके हैं लेकिन अब जहां से मोदी और योगी की पिचकारी आती है वहां भी पिचकारी समाप्त हो चुकी है, मोदी और योगी सिर्फ युवाओं के ही नहीं बच्चों में भी खासे लोकप्रिय हैं, आलम यह है कि मोदी और योगी की तस्वीर वाली पिचकारी लोगों को अब ढूंढे नहीं मिल रही है, सारी पिचकारिया बिक चुकी हैं।
- योगी मोदी की पिचकारी की डिमांड सबसे ज्यादा
वही दुकानदार ईशहाक अहमद ने बताया कि दुकानदारी पहले की अपेक्षा बहुत ही अच्छी चल रही है। और उन्होंने कहा कि आजकल के जो बच्चे हैं वह योगी मोदी की पिचकारी की डिमांड बहुत ज्यादा रहे है। जो कि मार्केट में इस समय ज्यादा बिक रहा हैं। अगर हम इस पिचकारी की बात करें तो ₹80 पर पीस पिचकारी का दाम हैं। ज्यादातर का कलर की बात करें तो लाल हरा और भगवा रंग बहुत ज्यादा मार्केट बिक रहे हैं। भगवा रंग के डिमांड भी ज्यादा हो गया। वही बच्चों के साथ खरीदारी करने पहुंची गीता ने बताया कि साल में एक बार त्यौहार आता है और यही समय है जो बच्चे मांगते हैं उसी को खरीदना पड़ता है अबकी बार बच्चों ने योगी और मोदी की पिचकारी का मांग कर रहे हैं। दुकानदार सुरेश सोनकर ने बताया कि 25 साल से हम लोग अयोध्या में रंग और अबीर बेचने होली के 4 दिन पहले से ही आते हैं। इस बार होली में ज्यादातर लाल गुलाबी कलर के अबीर मार्केट में ज्यादा बिक रहें हैं।