Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सीतापुर। चोरी की तीन बाइकों समेत अंतर्जनपदीय आटोलिफ्टर गिरफ्तार।

    • पुलिस की गिरफ्त में आटोलिफ्टर। 

    सीतापुर। एसपी घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद में लूट, चोरी, नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन कर घटनाओं को रोकनें व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय के नेतृत्व में थाना सकरन पुलिस टीम द्वारा मुअसं 48/23 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त पिन्टू कश्यप पुत्र कुन्नीलाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ को दुबाना चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पिन्टू के पास से बाइक हीरो सुपर स्पलेन्डर संख्या यूपी 32केजे 3382, हीरो स्कूटी संख्या यूपी 32एलएक्स 3868 व निशादेही पर गन्ने के खेत में छिपा रखी बाइक हीरो होण्डा सीडी डान नं. यूपी 32एजेड 5210 बरामद हुयी है। 

    अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि हीरो स्कूटी को छोड़कर भागे अभियुक्त का नाम पंकज उर्फ मिर्ची पुत्र श्रीराम पासी निवासी ग्राम पलौली थाना सकरन जनपद है। हमलोग जनपद लखनऊ, बाराबंकी व सीतापुर से मोटरसाइकिले चोरी कर उन्हे बेच देते है। बरामदगी के सम्बन्ध में मु.अ.सं. 81/23 धारा 411/413 भादवि बनाम पिन्टू कश्यप पुत्र कुन्नीलाल निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना इटौंजा जनपद लखनऊ, पंकज उर्फ मिर्ची पुत्र श्रीराम पासी निवासी ग्राम पलौली थाना सकरन जनपद पंजीकृत करते हुए अभियुक्त पिन्टू उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर प्रभावी कार्यवाही चलती रहेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना सकरन में प्रभारी निरीक्षक मुकेश वर्मा, उनि रामसुमेर साहनी, हे.का. शाहिद हुसैन अंसारी, का. विनीत शर्मा, का. अभिषेक पाठक शामिल रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.