बलिया। विपक्ष की सरकारों में अपराधी जेल से चलकर सीधे डीजीपी कार्यालय पहुंचे थे आज उत्तर प्रदेश आने से डरते हैं:-दयाशंकर सिंह
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। योगी सरकार के परिवहन मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता दयाशंकर सिंह ने रामगोपाल यादव के बयान का पलटवार करते हुए कहा, कि अपराधियों पर कार्रवाई इनको अच्छी नहीं लग रही है । इनके शासन में अपराधी जेल से चलकर सीधे डी जी पी. कार्यालय पहुंचते थे। आज उत्तर प्रदेश आने से डरते हैं, और सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाते हैं कि हमारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कर लिए आ जाए। लेकिन उत्तर प्रदेश नहीं भेजा जाए।
अपराधियों पर कार्रवाई इनको अच्छी नहीं लग रही है। हमारी सरकार में केवल अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है यह भी इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है। ये लोग नहीं चाहते कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो। सिंह ने कहा कि योगी जी के सुशासन का ही नतीजा है, कि योगी जी उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ का निवेश चाहते थे, पर आपने देखा होगा आज सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया भर से बड़ी-बड़ी कंपनियों का 33 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है। यह सिर्फ और सिर्फ योगी जी के आदर्श सुशासन की वजह से संभव हो पाया है।
दयाशंकर सिंह परिवहन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार