Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कन्नौज। जीटी रोड चैड़ीकरण स्थानीय ग्रामीणों के लिये मुसीबत।

    रहीश खान\कन्नौज। जीटी रोड चैड़ीकरण स्थानीय ग्रामीणों के लिये मुसीबत बन गया है। यहां अधूरे रोड पर हाइवे अथॉरिटी ने टोल वसूली शुरू कर दी है। कन्नौज के लोकल लोगों से एक बार में 220 रुपये टोल वसूला जा रहा है। इतना ही नही हाइवे की सर्विस लेन खोद डाली गई है। जिससे निकलने वालों को मजबूरी में टोल प्लाजा से होकर गुजरना पड़ता है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने एनएचएआई के अफसरों को पत्र भी भेजा है। 

    जीटी रोड चौड़ीकरण का काम अभी पूरा भी नही हो सका है और हाइवे अथॉरिटी ने टोल वसूली शुरू करवा दी है। कन्नौज के जसोदा में नेशनल हाइवे सँख्या 34 का टोल प्लाजा बनाया गया है। यहां फास्टैग लगा होने पर 110 रुपये कटते है, जबकि मैनुअली 220 रुपयों की वसूली की जा रही है। कन्नौज के ज्यादातर लोगों की गाड़ियों में फास्टैग न होने के कारण उनसे 220 रुपये टोल टैक्स के रूप में वसूले जा रहे है।। अब हाल ये है कि अगर किसी को जसोदा से कन्नौज बाजार करने या अस्पताल आना है तो वह पहले 220 रुपये दे, फिर अपनी गाड़ी निकाले। लोकल पास भी बनना अभी शुरू नही हुये है। हाइवे अथपरिटी की इस मनमानी पर आमजन क्या कह रहे हैं आप खुद सुनिये। 



    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.