बलिया। पांच लाख के प्रतिबंधित कछुए के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार।
रिपोर्ट- सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। महापर्व होली और शबे बरात के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की टीम के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर के समीप आधे दर्जन यात्री बैगो में छुपा कर रखे गए सुंदरी परिजात के 97 कछुए बरामद किया। साथी तीन तस्करों को भी पुलिस टीम ने दबोच लिया । इस संबंध में आरपीएफ के थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर रेलवे प्लेटफार्म पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्वी छोर पर स्थापित बलिया सिंबल बोर्ड के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोग जो अपने साथ आधे दर्जन यात्री बैग लिए हुए थे को संदेह के आधार पर उठाया गया थाने लाकर उक्त वर्गों की तलाशी के दौरान अध्मरी दशा में बैग में लपेट कर बोरों में रखें 97 कछुए बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि बरामद कछुओं की बाजारू कीमत लगभग ₹5लाख बताई जा रही है। कछुआ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों में बाकी मंडल निवासी हावड़ा हेमंत निवासी अंबेडकरनगर और ही महेंद्र प्रताप शाह निवासी पश्चिम बंगाल खरदह 24 परगना बताया गया है। इस अवसर पर जीआरपी के थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह और उनकी टीम आरपीएस के प्रभारी बीके सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।