कानपुर। कब्रिस्तान की जमीन पर भूमाफिया द्वारा हो रहा अवैध कब्जा।
कानपुर से तकी हैदर
कानपुर। कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के छपरा गांव में इसरार अहमद की गुजर की कब्रिस्तान की जमीन है जिसमें भू माफियाओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए कानपुर प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान बताया कि पारिवारिक जन जो मुस्लिम समुदाय के है,जिनका बजुर्गी कब्रिस्तान अरसा दराज से आराजी सं0 641 रकबा 0.1950 हे0 स्थित ग्राम छतमरा कानपुर नगर में हैं जिसमें गांव के गुजरने वाले मुस्लिम समुदाय के सभी मुर्दे उस कब्रिस्तान में दफन किये जाते हैं जिनकी तमाम कब्र कच्ची व पक्की बनी हुयी हैं एवं उक्त कब्रिस्तान में करीब 20 बड़े नीम के पेड़ व अन्य पेड़ पौधे भी लगे हुए हैं तथा मजार भी बनी हुयी है।
कब्रिस्तान पर स्थानीय भू-माफिया शेष नारायण उर्फ शिव नारायण टिकरिया गांव का रहने वाला है जो काफी समय से कब्रस्तान की जमीं पर कब्जा कर रहे हैं और उसमें बनी कच्ची व पक्की कब्रे, सैय्यद बाबा की दरगाह को तोड़ने लगे और लगे हुये नीम के पेड़ों व अन्य पेड़ पौधो को काटना शुरू कर दिया जब इसकी सूचना इसरार अहमद और गांव वालों को हुयी तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर इसका विरोध किया व पुलिस को भी सूचना दी तथा लिखित तहरीर भी दी। परन्तु थाना महाराजपुर की पुलिस के भू-माफिया से मिले होने के कारण पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नही की। जिससे गांव के मुस्लिम समुदाय में काफी रोष व्याप्त है इसरार अहमद ने मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र भेजकर घटित घटना से अवगत कराया इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नही की गयी। सबके बावजूद दोषी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान उनका कहना था कि पुलिस की मिलीभगत से भू-माफिया कब्जा कर रहे हैं और किसी भी प्रकार का कोई कार्रवाई नहीं हो रही है हम सीएम योगी से गुहार लगाते हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच करें और दूसरी भू माफिया पर कार्रवाई करें।