कानपुर। महीने भर के पुस्तक मेले के दौरान कानपुर मेट्रो करेगा साहित्यिक चर्चाओं का आयोजन।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
- मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर सज गया किताबों का बाज़ार, पहले दिन ही पाठकों की अच्छी रही आमद
कानपुर। मेट्रो के मोतीझील स्टेशन के प्रवेश द्वार संख्या-2 पर लगे बुकलैंड बुक फ़ेयर का दोपहर 2 बजे उत्तर प्रदेश प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के महाप्रबंधक (रोलिंग स्टॉक) मोहित सोनकिया ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उप-महाप्रबंधक/जनसंपर्क पंचानन मिश्रा और उप-महाप्रबंधक/परिचालन अकांशु गोविल भी उपस्थित रहे।
बता दें कि बुक फ़ेयर में बुकर प्राइस से सम्मानित रेत समाधि जैसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पुस्तकों समेत बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें एवं स्टेशनरी का सामान मुद्रित मूल्य से 50% तक की छूट पर उपलब्ध है। यह पुस्तक मेला 10 अप्रैल, 2023 तक चलेगा।
पुस्तक मेले को शुरू से ही यात्रियों का समर्थन मिल रहा है और मेले में प्रदर्शित पुस्तकें उन्हें आकर्षित कर रही हैं।