Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। सहकारिता चुनाव रालोद का अध्यक्ष भाजपा का उपाध्यक्ष बना।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। आदर्श केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड कानपुर जो जनपद स्तरीय संस्था है उसके कार्यालय सुरभि हाउस सब्जी मंडी बादशाही नाका में सभापति उपसभापति का चुनाव बड़ी  गहमागहमी के साथ संपन्न हुआ 5 संचालक भाजपा के विजई हुए थे और चार संचालक रालोद व समाजवादी पार्टी विरोधी दलों के विजई हुए थे जिस पर यह माना जा रहा था कि भाजपा का अध्यक्ष बनेगा परंतु सुबह होते-होते श्री सुरेश गुप्ता के कैंप में एक निदेशक आ गए जिससे कि उनका अध्यक्ष बनना तय हो गया था जिसमें सहकारिता आंदोलन के वरिष्ठ नेताओं ने बीच में पड़कर दोनों कैंपों को समझा कर मिलजुल कर सहकारिता आंदोलन को बढ़ाने की बात कही जिस पर भाजपा के नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष में ही संतोष करना पड़ा सभापति हेतु रालोद के सुरेश गुप्ता व उपसभापति हेतु भाजपा के नीरज गुप्ता निर्वाचित हुए दोनों पदाधिकारियों को समर्थकों द्वारा फूल माला लाद दिया गया। 

    नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व  संचालक मंडल मैं सहकारिता आंदोलन को आगे बढ़ाने की शपथ ली निर्वाचन अधिकारी  महेंद्र शुक्ला अनुदेशक पॉलिटेक्निक कानपुर ने सभापति उपसभापति तथा अन्य सहकारी समितियों में सदस्यों के नामों की घोषणा की नवनिर्वाचित अध्यक्ष  सुरेश गुप्ता सहकारी आंदोलन के खाटी नेता और राष्ट्रीय लोक दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग  महासंघ प्रांतीय सचिव उत्तर प्रदेश गौशाला संघ  गुप्ता सहकारिता आंदोलन के लिए कई बार विदेश यात्रा कर चुके हैं  ! नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता भाजपा के मंडल अध्यक्ष है  अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधि के रुप में  नीरज गुप्ता अनिल सोनकर क्रय विक्रय समिति नसीम रजा  शाहस्यता जरीन नया बाजार तथा मोहम्मद उस्मान एवं सुरेश गुप्ता पराग डेयरी में प्रतिनिधि के रूप में भेजे गए! प्रेस वार्ता में नवनियुक्त निर्वाचित सभापति  सुरेश गुप्ता ने बताया कि जो स्थान सहकारिता को मिलना चाहिए था वह नहीं मिला है !प्रदेश में 9677 सहकारी समितियां हैं        गुप्ता ने कहा कि जब तक समितियों के सचिवों को सरकार वेतन नहीं देगी तब तक सहकारिता आंदोलन को गति नहीं मिल सकती आदर्श केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी समिति लिमिटेड कानपुर नगर में उपभोक्ता वस्तुओं का वितरण एवं  कीटनाशक दवाएं खाद की बिक्री गेहूं क्रय केंद्र खोलेगा साथ ही साथ सस्ते गल्ले की दुकान में एवं उपभोक्ता वस्तुओं का शोरूम खुलेगा ?प्रेस वार्ता में  नीरज कुमार गुप्ता उपसभापति, मोहम्मद उस्मान नसीम रजा अनिल सोनकर नमन कुमार  नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे समिति के सचिव निजाम अहमद ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं संचालकों का माल्यार्पण व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया भवदीय राम प्रकाश मिश्रा अधिकृत हस्ताक्षर!

    मोहम्मद उस्मान ,निजाम अहमद सचिव , चुनाव अधिकारी  महेंद्र कुमार शुक्ला ,अनिल सोनकर ,नवनिर्वाचित सभापति सुरेश गुप्ता नीरज गुप्ता मोहम्मद नसीम, इत्यादि लोग रहे!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.