Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। भारतीय क्रांतिकारी सेना ने गले मिलकर होली की दी मुबारकबाद।

    कानपुर। भारतीय क्रांतिकारी सेना ने रंगों का त्योहार होली के अवसर पर गंगा मेला पावन पर्व पर सरसैया घाट में स्टाल लगाकर सभी नगर वासियों  के साथ सह परिवार शुभकामनाएं भेंट की! कार्यक्रम का आयोजन महामंत्री राजेश सिंह सिंटू किया गया। 

    महामंत्री ने कहा कि होली का त्यौहार झूठ पर सच की जीत को लेकर मनाया जाता है हम यह उम्मीद करते हैं सरकार भी हमसे जो वादे करें उसको पूरा करेंl  संस्था के माध्यम से आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया गया चंदन का टीका लगाकर प्यार मोहब्बत भरी रहे संदेश दिया गयाl इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शुक्ला, महामंत्री राजेश सिंह सिंटू, गुप्त पवन कश्यप राजेश के0एल0कनौजिया संजय अरोड़ा, विजय श्रीवास्तव के आदि लोग मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.