कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
............. मंत्री से की गयी दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार की शिकायत, नौकरी, रोजगार व समाजिक सुरक्षा के लिए समाजिक समानता कानून बनाने की मांग
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेन्द्र कश्यप को 17 सूत्रीय ज्ञापन सर्किट हाऊस में सौंप कर दिव्यांग बोर्ड के भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत की, दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन कराने, नौकरी, रोजगार, समाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारंटी देने के लिए सामाजिक समानता कानून बनाने, दिव्यांग पेंशन पांच हजार रूपया करने, सरकारी नौकरीयों में आरक्षण कोटा पुरा करने,दिव्यांग व्यक्तियों व उनके बच्चो को प्राथमिक से लेकर उच्च स्तर की नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने, मूकबधिर दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए हर जिले में बेरा जांच की सुविधा प्रदान करने, नि:शुल्क सरकारी आवास उपलब्ध करवाने, नि:शुल्क ईलाज हेतु आयुष्मान कार्ड जारी करवाने व आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों को अन्त्योदय कार्ड जारी करवाने की मांग की गयी|पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार जायज मांगों को जल्द पुरा करे| नौकरी, रोजगार के आभाव में दिव्यांगजन पेट भरने के लिए भिक्षा मांगने को मजबूर है।
आज ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, गुड्डी दीक्षित, बैभव दीक्षित आदि शामिल थे।