शाहजहांपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में नाको एवं समस्त साइनसस के फफूँद का ऑपरेशन सफल हुआ।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के नाक, कान, गला विभाग में सहायक आचार्य डॉ. पूनम ओमर ने अपनी टीम के सहयोग से नाक के दूरबीन के ऑपरेशन में आगे बढ़ते हुए दोनो नाको एवं समस्त साइनसस के फफूँद (Fungal Rhinosinusitis) का आपरेशन सफलतपूर्वक किया।
प्रवक्ता डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने बताया कि नाक की दूरबीन के आपरेशन में एक कड़ी और जोड़ते हुये, दूरबीन की सहायता से नाक में बने नासूर (Chronic Dacrycocystitis) का ऑपरेशन (Endoscopic DCR) भी सफलतापूर्वक किया गया तथा चिकित्सकों ने आंसू की नली का रास्ता बनाकर DCR Stent भी डाला है। जिससे भविष्य में दोबारा मरीज को समस्या ना हो।
प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने डॉ. पूनम ओमर और उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी।