Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    सम्भल। उमेश पाल हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय पाल महासभा ने सौंपा ज्ञापन।

    उवैस दानिश\सम्भल। सोमवार को अखिल भारतीय पाल महासभा के लोगों ने प्रयागराज में उमेश पाल की हुई दिनदहाड़े हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान हथियारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही व परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ ही मुआवजा देने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

    अखिल भारतीय पाल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उमेश पाल के हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराई जाए समाज के हत्यारों को न्यायिक कार्यवाही करते हुए फांसी की सजा दी जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके इस दौरान उन्होंने उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। पाल महासभा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां लेकर उमेश पाल की हत्या का विरोध करते हुए मांग की।

    बताते चले कि उत्तर प्रदेश में बीते प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया। इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके सुरक्षाकर्मी की भी मौत हुई थी।

    अध्यक्ष जयपाल सिंह पाल ने बताया कि बहुचर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या के विरोध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला अधिकारी को सौंपा है जिसमें हत्यारों को फांसी की मांग के साथ पीड़ित परिवार को एक सरकारी नौकरी, एक करोड़ मुआवजा देने व पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की है। पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पाल ने बताया कि विधायक राजू पाल की जो अतीक अहमद ने हत्या कराई थी उसके चश्मदीद गवाह उमेश पाल बड़े लगन से उसकी पैरवी कर रहे थे। अतीक अहमद ने उमेश यादव की हत्या कराई। उस विषय को लेकर हमने पीड़ित परिवार के लिए एक सरकारी नौकरी, एक करोड़ मुआवजा, आरोपियों को फाँसी व पीड़ित परिवार को सुरक्षा की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.