Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत, साप्ताहिक पेठ में बेचने आया था कपड़ा।

    • पेठ से घर लौटते हुऐ हुआ हादसा,बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई,फिर ट्रक ने रौंदा

    देवबंद। बाइक के डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होने के कारण ट्रक की चपेट में आ जाने से कपड़ा विक्रेता की मौत हो गई।युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया।रोते बिलखते परिजन बीती रात अस्पताल पहुंचे।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बुधवार को देवबंद में साप्ताहिक पेठ लगता है।इसमें गांव शेख सरकड़ी निवासी शाहबाद हर सप्ताह कपड़ा बेचने के लिए आया करता था।बुधवार को भी वह कपड़ा बेचने आया था और देर शाम जब वह वापस अपने गांव जा रहा था तो स्टेट हाईवे 59 पर अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।इसी दौरान वह पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर शाहबाद के परिजन रोते बिलखते सरकारी अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

    कपडा व्यापारी की मौत के बाद सरकारी अस्पताल में मौजूद परिजन व पुलिस

    • आज कल सड़क हादसों में हो रही लगातार युवाओं की मौत

    नगर मे विगत कई दिनों से दुर्घटनाओं में लगातार युवाओं की मौत हो रही है।14 मार्च को पशु चिकित्सक दीपक की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी।उससे 1दिन पहले स्टेट हाईवे पर बैंक अधिकारी विवेक की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।लोगों का कहना है कि वाहनों की अधिक स्पीड दुर्घटनाओं का कारण बन रही है और युवाओं की जान ले रही है।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.