गाजीपुर। सड़क की जांच करते एमएलए बेदी राम का वीडियो वायरल।
रिपोर्ट- महताब आलम
- सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
- जखनियां विधानसभा क्षेत्र में निर्मित सड़क की जांच कर रहे विधायक बेदी राम।
- जूते से सड़क रगड़ कर ठेकेदार को डांटते एमएलए का वीडियो वायरल।
- जंगीपुर बहरियाबाद रोड पर युसुफपुर सम्पर्क मार्ग का मामला।
- पीडब्लूडी द्वारा 5 दिन पूर्व बनाया गया है 4.5 किलोमीटर सम्पर्क मार्ग।
खबर गाजीपुर से है। जहां सुभासपा विधायक बेदी राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।गाजीपुर के जखनिया क्षेत्र में सड़क की जांच करते एमएलए बेदी राम का वीडियो वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में सुभासपा विधायक बेदी राम जखनियां विधानसभा क्षेत्र में निर्मित सड़क की जांच कर रहे हैं।वायरल वीडियो में एमएलए बेदी राम जूते से सड़क रगड़ कर ठेकेदार को डांटते नजर आ रहे हैं।वायरल वीडियो में पैर से सड़क को रगड़ते ही सड़क की गिट्टियां बिखर जा रही है।
![]() |
बेदी राम,विधायक जखनिया गाजीपुर |
मामला जंगीपुर बहरियाबाद रोड पर युसुफपुर सम्पर्क मार्ग का है।वायरल वीडियो में दिख रही 4.5 किलोमीटर लंबी सड़क पीडब्लूडी द्वारा 5 दिन पूर्व बनायी गयी है।ग्रामीणों द्वारा इस सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत पर विधायक बेदी राम मौके पर पहुंचे थे।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।