लखीमपुर-खीरी। दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे, तीन घायल।
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाजपेई निवासी रामसागर व राजकिशोर के बीच समूह के करीब 65 हजार लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। गुरूवार सुबह एक बाद फिर दोनो के बीच कहासुनी सुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे व धारदार हथियार से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया। घटना में रामसागर, राजकिशोर व इसी गांव सूरज गम्भीर रूप से घायल गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां सभी का इलाज जारी है।