शाहजहांपुर। जिलाधिकारी ने नवजात शिशुओं का केक काटकर मनाया जन्मदिन।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल में केक काट कर एवं नवजात शिशुओं की माताओं को बेबी किट देकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। 1-8 मार्च तक जिला प्रोबेशन कार्यालय की ओर से महिलाओं , बेटियों को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम डीएम उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 15 नवजात बच्चियों के जन्म हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कन्या जन्मोत्सव के मौके पर जिलाधिकारी ने प्रसूति वार्ड की नर्सों, वन स्टाॅप सेन्टर में एसआई के पद पर कार्यरत 02 महिला पुलिस कर्मियों सहित जनपद में बैट्री रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाली 02 महिलाओं को भी उपहार देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने बच्चियों के जन्मोत्सव को केक काटकर मनाया। उन्होने लक्ष्मी देवी, सोनी, पूजा ,इकरा ,निशा, विनीता ,निशि खातून निर्मला , नीलम आदि महिलाओं को बेबी किट देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग द्वारा बनवाए गए वार्षिक गतिविधि कैलेंडर का विमोचन किया साथ ही इस अवसर पर 15 महिलाओं जिसमें रिया गुप्ता पंचायत सहायक मदनापुर, संगीता देवी पंचायत सहायक मदनापुर ,रिंकू देवी ऑटो चालक, सुमन देवी ऑटो चालक ,आंचल कॉन्स्टेबल वन स्टॉप सेंटर ,विजय कॉन्स्टेबल वन स्टॉप सेंटर ,विनीता चैहान व 5 स्टाफ नर्स साजमा बानो ,निर्मला, मैग्नेट डेविड, ऋचा, प्रीति तिवारी आदि सम्मानित महिलाओं को भी उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां समाज के लिए वरदान होती है। समाज में इनको समान अधिकार मिलना चाहिए। जहां बेटा बेटी में भेदभाव कर हमारे देश में लिंग अनुपात घटता चला जा रहा है, उसको बराबरी में लाने के लिए ऐसे आयोजनों का होना बहुत जरूरी है। जिसमें महिलाएं और बच्चियां सम्मानित की जा सके।
इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा कहा कि कन्या जन्मोत्सव में नवजात बच्चियों को सम्मानित करने के पीछे यह उद्देश्य है कि बच्चियों को भी समान रूप से समाज में बराबरी का अधिकार मिलना चाहिए। बच्चियों सुरक्षित जन्म देकर घटते लिंग अनुपात को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा यह हम सब की जिम्मेदारी है।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा. राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी गौरव मिश्रा, सहायक लेखाकार अतुल अग्रवाल, प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी अमृता दीक्षित, वन स्टाप सेंटर प्रबंधक नमिता यादव, बाल संरक्षण अधिकारी निकेत सिंह, जिला समन्वयक कीर्ति मिश्रा, काउंसलर प्रतिभा मिश्रा, केस वर्कर प्रियांशी पांडे ,सोशल वर्कर पूनम गंगवार, ऋषि पाल आदि सभी मौजूद रहे।