मिश्रिख\सीतापुर। नगर पालिका की नाक के नीचे दिनभर चला अवैध पार्किंग का धंधा।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रिख\सीतापुर। मेला मैदान मिश्रिख में अवैध पार्किंग का धंधा जोर पकड़ रहा है। होली मेला महोत्सव के नाम पर अवैध पार्किंग का कारोबार नगर पालिका की नाक के नीचे किया जा रहा है लेकिन अधिकारी अंजान बने बैठे हैं। कंगाली से जूझ रहे नगर पालिका को राजस्व बढ़ाने के लिए जिस काम को खुद अंजाम देना चाहिए, वो काम पार्किंग माफिया कर रहे हैं। अवैध पार्किंग के इस गोरखधंधे में खुद नगर पालिका के कर्मचारी संलिप्त नजर आ रहे हैं।होली मेला महोत्सव मिश्रिख मेला मैदान पर पांच दिवसीय मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है। बीते वर्ष पार्किंग के नाम पर वसूली नहीं होती थी, लेकिन इस बार मेला देखने के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग माफिया की मनमानी का शिकार होना पड़ा।
नियमानुसार पार्किंग की पर्चियां नगर पालिका से अधिकृत होनी चाहिए लेकिन पार्किंग माफिया बेखौफ पार्किंग शुल्क वसूलते रहे और नगर पालिका के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। मेला महोत्सव देखने के लिए आ रहे लोगों से वाहन खड़ा करने की एवज में दोपहिया वाहन चालकों से 20-20 रुपये वसूले जा रहे हैं।