Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    देवबंद। नगर के आइडियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल घोषित,मेधावी हुए पुरस्कृत।

    शिबली इकबाल\देवबंद। आइडियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया।जिसमें मेधावियों को पुरस्कृत किया गया।साथ ही मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत की गई।मोहल्ला पठानपुरा स्थित स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल ने संयुक्त रुप से कहा कि बच्चों को कड़ी मेहनत कर जीवन में सफलता पाने के लिए मेहनत करनी चाहिए।

    परीक्षाफल में अच्छे अंक लाने पर छात्रा को पुरस्कृत करते अतिथिगण

    कार्यक्रम में कक्षा आठ में प्रथम रहने वाली छात्रा सना,कक्षा सात की लायबा,कक्षा छह की मिसबा,कक्षा पांच की अफीफा,कक्षा चार में आतिका,कक्षा तीन में जैनिया,कक्षा दो मरयम और कक्षा एक की छात्रा रिजा समेत मेधावियों को पुरस्कारों का वितरण किया गया प्रबंधक मो.शाहनवाज व प्रधानाचार्या नोशाबा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।इसमें भायला चैकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह,मो.इरशाद,डॉ. तनवीर,शाहनवाज मलिक, मो.दिलशाद,अब्दुल सत्तार, वरयाम आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.