Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। पर्यावरण संरक्षण को शुद्ध देसी गाय के गोबर से बने उप्पल और बल्ले उपलब्ध।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। कानपुर गौशाला सोसायटी द्वारा पर्यावरण का ख्याल रखते हुए बनाई इको फ्रेंडली होली का दहन शुद्ध देसी गाय के गोबर से बने गो कास्ट उपले व बल्ले बनाए गए जिसमें गोमय के साथ-साथ गूगल लोबान नीम की पत्ती हर्बल जड़ी बूटियां भी डाली गई है जिससे कि वातावरण शुद्ध हो इन वस्तुओं का बनाने का उद्देश्य भी वृक्षों का कटान रोकना और गांव में रोजगार सृजन करना इससे कानपुर गौशाला सोसायटी सहित गौशालाओं द्वारा लाखो रुपए का गोबर से बने  वस्तुएं होली के दहन पर बेचने का काम करते हैं। 

    इससे गांव में रोजगार भी श्रजन होता है गूगल लोबान नीम की पत्ती हर्बल जड़ी बूटियां डालने से जो नकारात्मक उर्जा है वह नष्ट होती है और सकारात्मक ऊर्जा का उद्भव होता है  जो 5 फुट ऊंची और 5 फुट चौड़ी यह होलीका है जिसकी कीमत ₹3100 रखा गया है जो भी पैसा इसका आता है वह गायों की सेवा में लगाया जाता है। उक्त जानकारी कानपुर गौशाला सोसायटी के उपाध्यक्ष व गौशाला भौती शाखा के संयोजक ने जानकारी दी!

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.