फर्रुखाबाद। मालगाड़ी से कटकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत।
फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से पति-पत्नी की कटकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के नगला गुमटी का निवासी नशेड़ी युवक जितेंद्र उम्र करीब 40 वर्ष, अत्याधिक शराब पीने के कारण मानसिक रूप से, बीमार रहता था। जितेंद्र घर से, समीपवर्ती गांव हथियापुर से दवाई लेने के लिए निकला और उसकी पत्नी अनीता उम्र करीब 37 वर्ष पीछे पीछे आ रही थी।
इसी दौरान फर्रुखाबाद जंक्शन से कासगंज की ओर जा रही एक मालगाड़ी आती दिखाई दी। इसके बाद हथियापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार को प्रातः करीब 9ः30 बजे युवक जितेंद्र रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच जा खड़ा हुआ। इसे देख इस युवक से पीछे आ रही उसकी पत्नी अनीता ने जैसे ही झपटकर उसे बचाने का प्रयास किया, वैसे ही तेजगति से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से यह दोनों पति-पत्नी की कटकर दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंद्रजीत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।