शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न।
फै़याज़उद्दीन साग़री\शाहजहाँपुर। होली के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ड्यूटी में लगाये गये पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट पर उपस्थित रहकर पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर तैनात रहें। जिलाधिकारी ने लाट साहब के जुलूस के इतिहास के विषय में भी जानकारी भी दी।
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने सभी अधिकारियों, मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेटों को जनपद में परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले होली के त्योहार के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल पर तैनात रहे। किसी भी दशा में अपने ड्यूटी स्थल को न छोड़े, उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान अपने क्षेत्र के एसपीओ से संपर्क में रहे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व त्रिभुवन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई, नगर मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।