सम्भल। घोटाले से नाराज सभासदो का धरना शुरू।
उवैस दानिश\सम्भल। नगर पालिका में करोड़ों रुपए के घोटाले से नाराज सभासद धरने पर बैठ गए हैं नगर पालिका परिषद परिसर में सभासदों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।
पूरा मामला सम्भल नगर पालिका का है जहां पच्चीस करोड़ के घोटाले का आरोप है। मुख्य आरोप के अनुसार ह्यूम पाइप लाइन का पच्चीस करोड़ रुपए का नगर पालिका ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया मगर आज तक उक्त पाइप लाइन से पानी निकास का काम आज तक शुरु नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी बगैर पेंटिंग मैटिरियल दिए सत्रह लाख रुपए के बिल देकर भुगतान मांगने के एक मामले में कथित सप्लायर के खिलाफ डीएम ने केस भी दर्ज कराया था। आरोपों के अनुसार सरकारी धन के बंदरबांट के अनेक मामले हैं जिनका संरक्षणदाता एक बाबू पर होने का आरोप है 2019 में तत्कालीन ईओ ने बाबू को किसी महत्वपूर्ण पद पर न रखने की लिखित सिफारिश की फिर भी बाबू अभी नगर पालिका में कार्यरत है जिसका सिर्फ पटल बदल दिया जाता है। इधर आंदोलनकारी सभासदों ने घोटालों में कार्यवाही होने तथा बाबू के खिलाफ होने तक आंदोलन की चेतावनी दी है।
मोहम्मद रेहान, सभासद