सम्भल। बिना साइलेंसर वाली बाइक से अगर किया रोड पर स्टंट, तो बाइक सीज करने के बाद जेल भेजेगी पुलिस।
उवैस दानिश
सम्भल। रोड पर बाइक से स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। ऐसा ही एक नजारा सम्भल जनपद में देखने को मिला है। जी हां यह नजारा उत्तर प्रदेश के जनपद सम्भल के चौधरी सराय का है जहां मौत के कुंए में चलने वाली बिना साइलेंसर की बाइक को पकड़कर सदर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए बाइक को सीज करने के बाद बाइक चालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की।
सदर कोतवाली पुलिस व चौधरी सराय चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत चौधरी सराय चौराहे पर बिना साइलेंसर वाली बाइक पर स्टंट दिखा रहे युवक को हिरासत में लेकर तेज आवाज निकालने वाली बिना साइलेंसर वाली बाइक को सीज कर कानूनी कार्यवाही की गई है।