अयोध्या। बेमौसम बारिश से किसानों की चिंता फिर बढ़ी, बर्बाद होगी किसानों की तैयार फसल, तापमान में आई गिरावट।
देव बक्श वर्मा\अयोध्या। जनपद अयोधया मे बेमौसम बारिश शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हो रही है। बारिश ऐसे समय पर हो रही है जब किसान की फसल गेंहू सरसो मटर आदि पक कर तैयार है। जिसे किसान अपनी मेहनत की पूजी को घर लाना चाह रहा है ।कुछ फसल कटी हुई है कुछ कटने को बुला रही है।
किन्तु बेमौसम बारिश ने किसानो की आशा पर पानी फेर दिया । किसानों की चिंता फिर बढ़ी, बर्बाद होगी किसानों की तैयार फसल, तापमान में आई गिरावट। किसान अपनी खेती की फसल को बरबाद होते कैसे देख पायेगा । कोई पुरसाहाल नही है ।