लखीमपुर-खीरी। प्रेमी युगल ने सदर कोतवाली में एक-दूसरे के गले में डाली वरमाला।
- संकटा देवी मंदिर में युवक ने मांग में भरा सिंदूर, युवती के परिजनों में शामिल हुई महिला पुलिस
लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने पहले प्रेमी युगल की मां संकटा देवी मंदिर में शादी कराई, जहां युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद प्रेमी युगल सदर कोतवाली पहुंचे, जहां पर मंदिर के सामने प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। कन्या पक्ष से चौकी इंचार्ज मिश्राना साधना यादव व अन्य महिला आरक्षियों ने नवदंपति को बधाई दी। इस दौरान युवक के माता-पिता भी मौजूद रहे, लेकिन युवती के परिवार से कोई न होने के कारण महिला पुलिस परिवार की भूमिका में नजर आई।
थाना खीरी क्षेत्र की दीक्षा सिंह शहर की एक कंपनी में काम करती थी। उसका शहर की गढ़ी रोड स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी प्रियांशु श्रीवास्तव से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत प्यार में बदल गई। करीब डेढ़ साल तक दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। युवक ने शादी करने का वादा किया, लेकिन बाद में वह मुकर गया, जबकि दीक्षा शादी करने की जिद पर अड़ी रही। इसी बात से नाराज परिवार के लोगों ने दीक्षा को घर से निकाल दिया। मंगलवार को दीक्षा अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। इसके बाद मामला कोतवाली पहुंचा। मिश्राना चौकी प्रभारी साधना यादव ने प्रेमी युगल से बातचीत की। पहले तो युवक और उसके परिजन शादी के लिए राजी नहीं हुए, लेकिन पुलिस की घुड़की के बाद युवक शादी करने के लिए राजी हो गया।
इसके बाद प्रेमी युगल मां संकटा देवी मंदिर पहुंचे। साथ में युवक के परिजन और महिला पुलिस भी थी। मंदिर में युवक ने युवती की मांग भरी और उसे अपना जीवन साथी चुन लिया। उसके बाद दोनों कोतवाली सदर पहुंचे, जहां देर शाम मंदिर के सामने प्रेमी युगल ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला आरक्षी भी मौजूद रहीं। चौकी इंचार्ज साधना यादव ने बताया कि युवती के घर वाले नहीं थे, जबकि युवक के परिवार के लोग मौजूद थे। हंसी खुशी नव दंपत्ति घर वापस लौट गए।