बाराबंकी। संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत।
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र के एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के जुग्ग़ौर ग्राम की निवासिनी रंजना (24) का बीते वर्ष सतरिख थाना क्षेत्र के ग्राम सरैय्या निवासी सोनू यादव के संग धूमधाम से विवाह हुआ था। शादी के बाद सोनू अपनी पत्नी के साथ फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित अपनी ननिहाल में रह रहा था। बीते रविवार की शाम रंजना की मौत की खबर जब उसके मायके पहुंची तो वहाँ कोहराम मच गया। इस बीच पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।