कन्नौज। छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिये बना रहा दबाव, पीड़ित परिवार ने की सीएम से कार्यवाही की गुहार।
रिपोर्ट- रहीश खान
कन्नौज। कन्नौज में छात्रा से छेड़छाड़ और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिये दबाव बनाने का मामला सामने आया है। स्थानीय पुलिस ने कोई सुनवाई नही की तो पीड़ित परिवार ने सीएम से कार्यवाही की गुहार लगायी है। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद एसपी ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिये हैं।
नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का ये मामला कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां की एक 16 वर्षीय छात्रा को मोहल्ले का ही सकलैन बुरी नीयत से परेशान करता था। स्कूल आते जाते सकलैन उसका पीछा करता और अश्लील हरकतें करता। परेशान छात्रा ने जब इसकी शिकायत परिजनों से की तो उन्होंने युवक के घर पहुंच इसकी शिकायत की। आरोप है कि युवक के परिजनों ने भी उसका समर्थन करते हुये निकाह का ऑफर लड़की की मां को दे दिया। इसके बाद युवक का हौंसला और बढ़ गया। वह छात्रा को धमकी देते हुये धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिये दबाव बनाने लगा। छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं कि तो पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है।
मामला जब मीडिया में उछला तो एसपी ने मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये है। साथ ही एसपी ने पहले से दर्ज मुकदमे में भी हुई कार्यवाही की पड़ताल शुरू करवाई है।
कुंवर अनुपम सिंह ( एसपी कन्नौज)