कानपुर। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर व पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी कमिझरेट कानपुर नगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त कमरेट कानपुर नगर के निर्देशन एवं कुशल परिवेक्षण में वाराण्टी अभियुक्तगण-
उमा शंकर उर्फ बऊआ पुत्र लाल नि0 70/49 माधुरी मोहाल थाना हरवंशमोहाल कानपुर नगर संबंधित मु0न0 722211 अ०सं० 9/06 धारा 420/4671468 भादवि0 63/64 कापी राइट एक्ट थाना कलक्टरगंज कानपुर अभिषेक अवाल उर्फ छोटू पुत्र स्व0 शिवकुमार अग्रवाल नि0 58/31 बिरहाना रोड थाना कलक्टरगंज कानपुर नगर थाना कलक्टर कानपुर नगर को शक्कर पट्टी नयागंज के पास से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 मिलाप चन्द्र थाना कलक्टरगंज ,रोहित अहिरवार थाना कलक्टरगंज!