सुल्तानपुर। बिजली कर्मियों की हड़ताल का दिखा असर लाखों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर।
सुल्तानपुर। अभी गर्मी ने अपना भीषण रौद्र रूप दिखाना शुरू ही किया था कि विद्युत कर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैI जिससे जिले के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैI उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले के सभी विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 72 घंटे की हड़ताल पर हैं जिससे कुड़वार बल्दीराय असरोगा कूरेभार पावर हॉउस के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाए पूरी तरह से अँधेरे मे डूब गई है तथा कोई भी विद्युत कर्मचारी व अधिकारी उपभोक्ताओं के फोन उठाने के लिए तैयार नहीं है विद्युत कर्मचारियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को मान नहीं लेती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगीI विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर चले जान से लाखो लोगो का काम प्रभावित हो रहा है कुड़वार पावर हॉउस के अंतर्गत आने वाली केवटली ग्राम सभा मे बिजली के ट्रांसफार्मर मे आग लग जाने के कारण भीषण धमाका हुआ जिससे जान माल का खतरा हो सकता था।
लेकिन उसके बावजूद कोई विद्युत कर्मी ना तो मौके पर पहुंचा और ना ही बिजली विभाग ने बिजली के ट्रांसफार्मर जले होने की कोई सुध ली धमाका इतना तेज था कि आसपास के 2 किलोमीटर की दूरी तक के लोगों को ट्रांसफॉर्म के चलने का धमाका सुनाई दिया I एक तरफ जहां लोग गर्मी से परेशान है वही दूसरी वो बिजली ना आने के कारण मच्छरों ने लोगों की नींद में खलल डाला रात भर किसी तरह जाग कर लोगो ने रात कटी कुड़वार पावर हाउस के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभाए केवटली बरासिन परसपुर ब्राहीनपुर कुड़वार देवलपुर के लोगो क़ो अँधेरे मे ही रहना पड़ा बिजली विभाग का कोई बड़ा अधिकारी न मिलने के लिए तैयार था और ना ही फोन उठाने के लिए ऐसी स्थिति मे सुल्तानपुर जिले की कई ग्राम सभा में कस्बे अँधेरे मे डूबे रहे! बिजली विभाग के कार्यालय की कुर्सियां खाली पड़ी रही यही नहीं बिजली विभाग के सभी बड़े अधिकारी के फोन या तो बंद रहे या फिर नॉट रिचेबल बिजली विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से लाखों लोगों की परेशानियों का सरकार क्या निष्कर्ष निकालती है सरकार उनकी मांगो क़ो मानती है या नहीं यह तो वक़्त बताएगा लेकिन विद्युत कर्मियों की हड़ताल से लाखो लोगो क़ो परेशानी का सामना करना पड़ रहा है देखना यह है कि विद्युत कर्मियों का मनमानी रवैया जारी रहेगा या फिर सरकार इनकी मांगो क़ो मान लेती है।