कानपुर। पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए के कॉन्फ्रेंस हॉल परेड कानपुर में किया गया।
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा शनिवार को एक पत्रकार वार्ता का आयोजन आईएमए के कॉन्फ्रेंस हॉल परेड कानपुर में किया गया। यह पत्रकार वार्ता आज आई०एम०ए० कानपुर शाखा द्वारा आयोजित एक सी०एम०ई० प्रोग्राम के सम्बन्ध में थी।
आई०एम०ए० कानपुर के अध्यक्ष डा० पंकज गुलाटी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इन बीमारियों की गम्भीरता के विषय में बताया तथा कार्यक्रम का संचालन डा० रोहन कुमार, संयुक्त वैज्ञानिक सचिव, आई०एम०ए० कानपुर ने किया। आज के वक्ताओं का परिचय डॉ गौरव दुबे, उपाध्यक्ष एवम इंचार्ज वैज्ञानिक सब कमिटी ने दिया तथा आज के विषय पर डॉ अर्चना भदौरिया, चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी आईएमए कानपुर ने प्रकाश डाला ।आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ राकेश वर्मा, प्रो. एवं विभागाध्यक्ष कार्डियोवैस्कुलर सर्जरी, एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी कानपुर एवं डॉ जयंत वर्मा, सीनियर कंसल्टेंट न्यूरो सर्जन, रीजेंसी हॉस्पिटल कानपुर थे।