सम्भल। सड़क हादसे में मौसी भांजे की मौत।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में भीषण सड़क हादसे में मौसी और भांजे की मौत हो गई है बोलैरो का टायर फटने से हादसा हुआ है मृतक बाइक पर सवार थे।
घटना नखासा थाना इलाके में हसनपुर रोड पर गांव फतेहपुर देव के बीच की है। जहां विवाह समारोह में शामिल होने के बाद बुजुर्ग महिला अपने भांजे के बाइक से अपने गांव लौट रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार से सामने से आ रही बोलैरो ने बाइक को रौंद डाला। गंभीर घायल महिला और युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया जह़ा से पुलिस ने शव पीएम को भेजे हैं।