Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    हाथरस। सोखना में काली मेले का किया गया आयोजन।

    हाथरस। नगर पालिका के वार्ड 16 सोखना में श्री चामुंडा देवी मन्दिर पर 46 वां वार्षिक काली मेला अयोजन किया गया। काली मेले का उदघाटन समाज सेवी टेकपाल कुशवाहा एवं मेला अध्यक्ष परमहंस जायस ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। काली एवं लांगरा ने तरह तरह के करतब दिखाए जिन्हें देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। काली को पूरे गॉव में परिक्रमा के दौरान जगह-जगह पुष्प वर्षा व काली का पूजन किया गया मेले में सभी ग्राम वासियों का सहयोग रहा रात्रि में रसिया दंगल का आयोजन कराया गया। 

    रसिया दंगल में दोनों अखाड़ों का लोगों ने रात भर रसियों का आनंद लिया इस मौके पर प्रवेश शर्मा गुरु ,राजेश कुशवाह मंडल मंत्री मीतई बीजेपी, टेकपाल कुशवाहा,शेर सिंह कुशवाह ,राम कुमार एडवोकेट ,लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ,उदय सिंह कुशवाह, प्रसादी लाल,पूर्व प्रधान ओमप्रकाश, ठा गंगा सिंह , ठा भगवान सिंह,एम पी सिंह कुशवाहा, भवर सिंह कुशवाहा,राहुल तिवारी,पंकज शर्मा,मोहित ठाकुर,ठा आमेंद्र उर्फ ओमा भईया,अनिल पाठक,नेताजी गैस वाले,वीरू कुशवाहा,डॉ अनू कुशवाहा आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। 

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.