देवबंद। प्रधान परिवार से मारपीट करने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल।
....... बीच सड़क पर की थी प्रधान परिवार से मारपीट, दो लोग हुए थे घायल
शिबली इकबाल\देवबंद। विगत दो दिन पूर्व पुलिस ने बीच सड़क झगड़ा कर शांति व्यवस्था को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं आधा दर्जन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया बाद में सभी का धारा 151 के तहत चालान कर दिया।नगर के भायला रोड तिराहे पर पुरानी रंजिश के चलते आपस में मारपीट कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था खराब कर रहे आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हिरासत में ले लिया।पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों में पहले से ही रंजिश चल रही है और जिसके चलते इनमे बीच सड़क मारपीट हुई।
![]() |
पुलिस हिरासत में प्रधान परिवार से मारपीट करने वाले आरोपी लोग |
जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए थे पुलिस ने भायला रोड तिराहे पर झगड़ा कर रहे सुहेब पुत्र अनीस निवासी ग्राम अंबेहटा शेखा,सादमान पुत्र कलीम, आस मोहम्मद पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला बेरून कोटला,शकील पुत्र हनीफ निवासी मोहल्ला पठानपुरा, गुफरान व उस्मान निवासी गांव नूनाबड़ी का धारा 151 के तहत चालान कर दिया।धारा 151 के तहत जिन व्यक्तियों के पुलिस ने चालान किए उक्त आरोपी दो दिन पूर्व थाना बडगांव के ग्राम नुनाबडी निवासी वर्तमान ग्राम प्रधान पति शोएब के परिवार के साथ मारपीट की घटना में शामिल थे।मारपीट में शोएब व उसका भाई तैयब व उनका बहनोई घायल गये थे।