Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    कानपुर। अप्रैल माह में कृत्रिम अंग एवम दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक उपकरण वितरण।

    रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी 

    कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव और जे के सीमेंट, एलिम्को एवम कानपुर प्रशासन के सहयोग से अप्रैल माह में कृत्रिम अंग एवम दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिक उपकरण वितरण का एक आयोजन करने जा रहा है। यह कैंप ए के एस रोटेरियन डॉक्टर निधिपति सिंघानिया एवम  विधि सिंघानिया  के सौजन्य से और माननीय सांसद  सत्यदेव पचौरी के संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य रूप से वैश्य महासंगठन एवम  छावनी रामलीला कमिटी,  उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और थे गुड शेफर्ड चर्च इन इंडिया का सहयोग रहा है। यह प्रोजेक्ट अपने दिव्यांग बंधुओं को स्वतंत्र बनाने एवम शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने की मंशा से किया जा रहा है और इसके तहत हम ट्राइसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, ऑर्थोपेडिक स्टिक, कृत्रिम अंग, कैलिपर शूज, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र इत्यादि कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, शुक्लागंज एवम आसपास के इलाकों में उपलब्ध करवाया जायेगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपकरण, जैसे की छड़ी, वॉकर, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, कुशन गद्दी, कमोड वाली चेयर इत्यादि का भी वितरण किए जायेगा।

    प्रेस वार्ता में रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव की सचिव नित्या चावला ने बताया कि मार्च माह में १५ मार्च को  रामलीला मैदान, कानपुर कैंट; १६ मार्च को कॉनपोर यूनियन क्लब, फूल बाघ; १७ मार्च को १००८ शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर औषधालय भवन,  आनंदपुरी एवम १८ मार्च को सोसायटी धर्मशाला, पांडू नगर में असेसमेंट कैंप होने सुनिश्चित हुए हैं।कैंप के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटेरियन के पी श्रीवास्तव और  सविता श्रीवास्तव ने बताया के दिव्यांग को परीक्षण व पंजीकरण हेतु आधार कार्ड की कॉपी, दिव्यांद सर्टिफिकेट, आय प्रमाण पत्र और दो फोटो ले कर आना है और वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड की कॉपी, आय प्रमाण पत्र और दो फोटो ले कर आना है। इस अवसर पर अमित पांडे, पुनीत टंडन, प्रणव चावला, धर्मेंद्र सिंह, जॉय निगम, उत्तम केसरवानी, अनुपम जैन, नित्या चावला, सिद्धार्थ काशीवार, के पी श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, जितेंद्र अवस्थी, डॉक्टर परवेज अख्तर आदि मौजूद रहे।

    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.