सम्भल। गंगा में युवक के डूबने की घटना: गंगा में स्नान की रील बनवाने का शौक एक युवक को पड़ा मंहगा, देखे वायरल विडियो।
उवैस दानिश\सम्भल। गंगा में स्नान की रील बनवाने का शौक एक युवक को मंहगा पड़ा है गहरे में पैर जाने से वह डूब गया जबकि साथी रील बनाते रहने की हिदायत देता रहा युवक के डूबने के बाद हड़कंप मचा है और बनाई जा रही रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
गंगा में युवक के डूबने की घटना बबराला गंगा तट से दूर रेल पुल से सटे अस्थाई घाट की है। दरअसल बबराला घाट पर महीनों से गंगा में पानी नहीं है और लोग स्नान को राजघाट पुल से लगे असुरक्षित घाट पर स्नान कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि फिरोजबाद जनपद का युवक साथियों समेत गंगा स्नान को आया था जहां एक साथी के साथ वह गंगा स्नान कर रहा था दूसरे साथियों से स्नान की रील बनवा रहा था।
अचानक उसका पैर गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। मगर उसका साथी रील बनाता रहा वहीं दूसरा साथी इस दौरान रील बनाने की हिदायत देता रहा। पानी में हाथ पैर मारने के बाबजूद युवक जब डूब गया तब शोर मचा है। गोताखोरों ने भी तलाश की मगर शाम तक युवक का पता नहीं लगा है।
वायरल विडियो