Header Ads

  • INA BREAKING NEWS

    बैतूल। मै नही जानता कौन है अभिराम यादव और शंकरलाल यादव, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, विधायक योगेश पंडाग्रे ने कहा।

    रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल के आमला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत बारंगवाड़ी मे 12 लाख 49 हजार के अनाज भंडारण के लिए भवन निर्माण का कार्य चल रहा है मनरेगा के अंतर्गत जिसमे चोरी की रेता तथा लाल ईटा से निर्माण कार्य किया जा है। जब खबर प्रकाशन हेतु सचिव शंकरलाल यादव से बात करना का प्रयास किया गया जैसा की हमे सूत्रो द्वारा जानकारी मिली थी की इस भवन निर्माण मे लाल ईटा एवं डस्ट का उपयोग किया जा रहा था। 

    इसी संबंध में जब सचिव से बात करनी चाही ना तो उनके द्वारा पहले तो कॉल रिसीव नहीं किया गया उसके बाद जब सचिव ने कॉल रिसीव किया तो उनके द्वारा बताया गया कि भवन निर्माण मे हमने डस्ट का उपयोग नही किया पुरा काम रेत से हुआ है जब हमने पुछा की रेत के टेंडर ही नही हूऐ है तो रेत कहा से आई ओर रेत की रायल्टी है या नही तो हमे घुमाने लगे पहले कहा हमे जानकारी नही है रेत की रायल्टी है या नही उसके बाद कहा गया की हम रेत बिना रायल्टी के कैसे खरीदेंगे वही सचिव के साथी अभीराम यादव ने कहा की जो भी पूछना है पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल,एवं क्षेत्रीय विधायक योगेश पंडाग्रे ,से पूछ लो की रेता कहा से ला रहे है। 

    शंकर लाल यादव, सचिव 

    आमला जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले जितने भी पंचायत है उसमें कितना भारी भ्रष्टाचार हो रहा होगा अभी एक मामले ने तूल पकड़ा है कि जनपद पंचायत दानिश खान द्वारा एक नई पूरी 32 निविदाएं हरदा के एक अखबार में लगा दी गई वही दूसरा मामला सामने आ गया जहां 12 लाख 49 हजार निर्माण कार्य जिसमे पता नही कितना भष्टाचार हुआ होगा जब इस भवन निर्माण कार्य के बारे मे सचिव से बात करी लेकिन सचिव कब बात करने का रवैया गुंडागर्दी वाला था सचिव की बात से ऐसा लग रहा था कि जैसे अगर सामने होते तो शायद वह मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं अब देखना यह है कि गुंडागर्दी करने वाले सचिव पर कार्रवाई होती है या फिर भ्रष्टाचार करता रहेगा। 

    योगेश पंडाग्रे विधायक आमला
    इनका कहना है

    इस संबंध में जब हमने विधायक योगेश पंडाग्रे को कॉल किया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में अनेक पंचायतें और मैं सचिव शंकरलाल यादव को नहीं जानता और उसने मेरा नाम क्यों लिया इस पर मैं जनपद सीईओ विलास मिश्रा से बात करूंगा इस पर कड़ी कार्रवाई कराऊंगा।

    आमला विधायक योगेश पंडाग्रे
    हेमन्त खंडेलवाल पूर्व सांसद

    भाई जब इस संबंध में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से हमने चर्चा करी तो उनका तीखे और कड़े शब्दों में कहना था कि मेरे सामने लेकर आओ जूते मारूंगा उसने मेरा नाम कैसे लिया मैं तो उसे जानता भी नहीं हूं। 

    पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल


    Post Top Ad


    Post Bottom Ad


    Blogger द्वारा संचालित.