संभल। डीजे को लेकर दो जातियों के लोगों में जमकर चले लाठी डंडे और पत्थर, कई घायल।
उवैस दानिश\संभल। संभल में डीजे को लेकर दो जातियों के लोगों में जमकर संघर्ष हुआ है संघर्ष में जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले ह़ै पथराव का वीडिओ वायरल हो रहे हैं।
होली पर जाति आधारित हिंसा की घटना रजपुरा थाना के गांव सीसौना डांडा की है जहां डीजे पर को ले कर लोग आमने सामने आ गए जब लोग होली की खुशियां मना रहे थे देखते देखते खुशी का माहौल युद्ध जैसा मैदान बन गया जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ है.करीब घंटे भर लोग हिंसा करते रहे। संघर्ष में दस लोगों के घायल होने की सूचना है वहीं हैल्थ महकमे ने पांच घायलों के मेडिकल की बात कही है.
वहीं कई घंटे तक पुलिस घटना को छिपाए रही जिसके बाद सीओ ने मामले में केस दर्ज होने और चार लोगों की गिरफ्तारी का दाबा किया है। अलबत्ता प्रेम और सौहार्द के दिन होली पर सामने आई तस्वीरें डराने वाली हैं। बाबजूद न आरोपी पक्ष पथराव मानने को तैयार नहीं है वहीं पुलिस भी कैमरे पर पथराव को छुपा रही है।
आलोक सिद्धू सीओ